Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:24 IST, June 14th 2024

2023 ODI World Cup में अजय जडेजा ने दिखाया था बड़ा दिल, अब सामने आया किस्सा तो जमकर हो रही तारीफ

अजय जडेजा ने वनडे वर्ल्ड कप में सेवाओं के लिए अफगानिस्तान नहीं ली कोई रकम

Ajay Jadeja worked as the mentor of Afghanistan team during ODI World Cup 2023. | Image: X.com

ODI World Cup 2023: भारत के पूर्व ऑलराउंडर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने पिछले साल भारत में हुए 2023 वनडे वर्ल्ड कप में बड़ा दिल दिखाया था। ये किस्सा अब सामने आया है, जिसके चलते जडेजा की जमकर तारीफ हो रही है। 

दरअसल ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अफगानिस्तान को मेंटॉर (मार्गदर्शक) के तौर पर दी गई सेवाओं के लिए अजय जडेजा ने कोई भी रकम लेने से इनकार कर दिया था। ये जानकारी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नसीब खान ने दी है। जडेजा भारत में खेले गए विश्व कप से ठीक पहले अफगानिस्तान टीम के साथ मेंटॉर के तौर पर जुड़े थे और अफगानिस्तान ने इस विश्व कप में पूर्व चैंपियन इंग्लैंड और पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश को भी शिकस्त दी थी।

जडेजा ने दिखाया था बड़ा दिल

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने हालांकि दोहरी शतकीय पारी खेलकर टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के सपने को तोड़ दिया था। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि उन्होंने इसके लिए कई बार जोर दिया, लेकिन हर बार जडेजा ने उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया। खान ने स्थानीय न्यूज चैनल से कहा-

हमने कई बार आग्रह किया, लेकिन जडेजा ने वनडे विश्व कप के दौरान अपनी सेवाओं के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कोई पैसा लेने से इनकार कर दिया। 

खान के मुताबिक जडेजा ने कहा- 

अगर आप अच्छा खेलते हैं तो मेरे लिए वो पैसा और इनाम होगा। 

बता दें कि जडेजा ने भारत के लिए 196 वनडे मैचों में 37.47 की औसत से 5359 रन बनाए हैं। इस 53 साल के पूर्व खिलाड़ी के नाम 6 शतक और 30 अर्धशतक हैं। उन्होंने भारत के लिए 15 टेस्ट मैचों में 26.18 की औसत से 576 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 96 रन है। 2024 वनडे विश्व कप के दौरान अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट का भी मानना था कि जडेजा की नियुक्ति से टीम ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के अलावा कमजोर टीम के तमगे को भी पीछे छोड़ दिया था।

ये भी पढ़ें- BIG BREAKING: 2024 T20 World Cup से बाहर हुआ पाकिस्तान, सुपर-8 में पहुंचा मेजबान अमेरिका

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:28 IST, June 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.