Published 08:34 IST, July 8th 2024
सिर्फ नाम नहीं काम भी एक... रोहित की राह पर अभिषेक, 'स्पेशल कनेक्शन' देख आप भी चौंक जाएंगे
IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा ने वही काम किया है जो सालों पहले रोहित शर्मा ने किया था। शर्मा जी के बेटे ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक ठोककर इतिहास को दोहरा दिया है।
Advertisement
Abhishek Sharma IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए 100 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। अपने डेब्यू मैच पर शून्य पर आउट होने वाले युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने दूसरे मुकाबले में तूफानी पारी खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय करियर में अपना पहला शतक ठोका। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनने के बाद ये भारत की पहली सीरीज है। दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं और अब सबकी निगाहें युवा खिलाड़ियों पर है।
अभिषेक शर्मा ने वही काम किया है जो सालों पहले रोहित शर्मा ने किया था। जी हां, शर्मा जी के बेटे ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक ठोककर इतिहास को दोहरा दिया है। अभिषेक शर्मा ने 7 चौके और 8 छक्के की मदद से 100 रनों की तूफानी पारी खेली और बता दिया कि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं।
Advertisement
अभिषेक ने किया रोहित वाला कारनामा
अभिषेक शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल शतक ठोका। बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी अंतरराष्ट्रीय करियर में अपने सेंचुरी की शुरुआत जिम्बाब्वे के खिलाफ ही की थी। दिलचस्प बात ये भी है कि हिटमैन ने छक्का जड़कर अपना शतक जड़ा था और अब अभिषेक ने भी जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में सिक्स मारकर ही अपनी पहली सेंचुरी ठोकी।
अभिषेक ने तोड़ा रोहित का बड़ा रिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखते ही रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। युवा बल्लेबाज टी20 क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड रोहित के नाम था जिन्होंने 46 सिक्स जड़े थे, जबकि अभिषेक ने 2024 में अब तक 50 छक्के जड़ दिए हैं।
Advertisement
भारत-जिम्बाब्वे मैच में क्या हुआ?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। पहले मुकाबले में मेजबान ने टीम इंडिया को बुरी तरह हरा दिया। दूसरे मैच में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने शानदार वापसी की। अभिषेक शर्मा के शतक और ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 234 रन टांग दिए। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम सिर्फ 134 रन बना सकी और भारत ने ये मुकाबला 100 रनों से जीत लिया।
Advertisement
Advertisement
08:34 IST, July 8th 2024