Published 07:01 IST, August 18th 2024
बजरंग पूनिया ने तिरंगे का किया अपमान, विनेश फोगाट के स्वागत समारोह में झंडे पर रखा जूता, मचा बवाल
Bajrang Punia: सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही वीडियो में देख सकते हैं कि बजरंग पूनिया ने तिरंगा के पोस्टर पर जूता रखा हुआ है।
- खेल
- 3 min read
Bajrang Punia Stands on Indian Flag: भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में हैं। पहले उन्होंने 15 अगस्त के मौके पर विनेश फोगाट की एक पुरानी तस्वीर शेयर की जिसको लेकर फैंस ने उन्हें ट्रोल किया और अब उन्होंने एक बार फिर कुछ ऐसा किया है जिसके कारण उनकी जमकर आलोचना हो रही है। दरअसल, शनिवार 17 अगस्त को स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 में निराशाजनक सफर के बाद भारत लौटीं। दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान वहां बजरंग पूनिया भी मौजूद थे।
विनेश फोगाट के स्वागत समारोह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है जिसमें बजरंग पूनिया को तिरंगा के पोस्टर पर खड़े होते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि वो विनेश के साथ कार में हैं और जूता पहनकर गाड़ी के बोनट पर खड़े थे। बोनट पर तिरंगे का पोस्टर भी था और बजरंग उसी पर जूता रखे हुए हैं।
बजरंग पूनिया ने तिरंगे का किया अपमान
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस बजरंग पूनिया की जमकर क्लास लगा रहे हैं। विनेश फोगाट के स्वागत समारोह में उमड़ी भीड़ को संभालने की कोशिश कर रहे बजरंग पूनिया ने भले ही अनजाने में तिरंगा के पोस्टर पर जूता रखा हो, लेकिन ये एक ऐसी गलती है जिसे जनता इतनी जल्दी माफ नहीं करेगी। बजरंग ने इस मामले में अभी तक कोई सफाई नहीं दी है।
भारत लौटीं विनेश फोगाट
बजरंग पूनिया भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट का स्वागत करने पहुंचे थे। पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश महिलाओं की 50 किलोग्राम कुश्ती स्पर्धा में हिस्सा ले रही थीं। स्टार पहलवान ने एक ही दिन तीन 3 रेसलर्स को चारों खाने चित्त कर फाइनल में जगह बनाई। विनेश ने इस दौरान दुनिया की नंबर-1 महिला पहलवान को भी पटखनी दी। भारत का एक मेडल पक्का हो चुका था, लेकिन विनेश जिस अंदाज में खेल रही थीं उसको देखते हुए गोल्ड से कम कुछ भी मंजूर नहीं थी। किसको पता था कि अगली सुबह क्या होने वाला है। फाइनल से पहले विनेश फोगाट का वजन तोला गया और वो 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा निकलीं। इसके बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया मेडल जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) के सामने उन्हें सिल्वर मेडल देने की अपील की लेकिन यहां से भी उन्हें निराशा हाथ लगी क्योंकि CAS ने इस मांग को खारिज कर दिया।
Updated 07:01 IST, August 18th 2024