Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:17 IST, August 19th 2024

अमन सहरावत के नाम एक और शानदार उपलब्धि; ओलंपिक मेडल से कुश्ती की दुनिया में मचाई खलबली

भारत के युवा पहलवान अमन सहरावत ने 2024 पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद एक और धमाका किया है। 21 साल के अमन ने UWW रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है।

Reported by: DINESH BEDI
अमन सहरावत के नाम एक और शानदार उपलब्धि | Image: X

Aman Sehrawat: भारतीय युवा पहलवान अमन सहरावत (Aman Sehrawat) के लिए 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) बेहद शानदार रहा है। 21 साल के इस पहलवान ने ओलंपिक (Olympics) में ड्रीम डेब्यू करते हुए ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) जीता। खेलों के सबसे बड़े इवेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद अमन (Aman) की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।

खेलों के महाकुंभ ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद अमन के लिए ईनामों का अंबार लग गया है। उन्हें बेशुमार प्यार के साथ-साथ खूब नाम और शोहरत मिल रही है। सरकार की ओर से अमन (Aman) को सम्मानित किया गया है। इतना ही नहीं रेलवे में भी उनका कद बढ़ गया है। उन्हें टीटीई से प्रमोट कर OSD (ऑफिसर ऑन स्पेशन ड्यूटी) बना दिया है। वहीं उनकी सैलरी भी बढ़ी है, जिसके वो हकदार भी हैं। अमन (Aman) ने ओलंपिक में खास कीर्तिमान तो रचा ही, लेकिन अब एक और शानदार उपलब्धि हासिल की है। 

UWW रैंकिंग में अमन सहरावत का धमाका

2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद अमन ने कुश्ती (Wrestling) की दुनिया में खलबली मचा डाली है। दरअसल अमन (Aman) ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) की ताजा रैंकिंग में धमाका किया है। 21 साल के अमन पुरुषों की 57 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती (Men's 57 Freestyle Wrestling) में दुनिया के नंबर-2 पहलवान बन गए हैं। UWW की ओर से रविवार को रैंकिंग जारी की गई, जिसमें अमन ने 4 पायदान की छलांग लगाई है। अमन इसके साथ ही उन भारतीय पहलवानों में शामिल हो गए हैं, जो टॉप-5 में रहे हैं और बेस्ट रैंकिंग हासिल की है। बजरंग पूनिया हालांकि नंबर-1 रह चुके हैं। 

बता दें कि अमन पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) से पहले 6 नंबर पर थे, लेकिन पेरिस में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद अमन उज्बेकिस्तान, अमेरिकी और प्यूर्टो रिको जैसे दिग्गज पहलवानों को पछाड़ते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। अमन 51600 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि पहले नंबर पर जापान के री हिगुची (Rei Higuchi) हैं, जिन्होंने 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता था। अमन सेमीफाइनल में री हिगुची से हारे थे। 

ये भी पढ़ें- 'हमें किसी भी कीमत पर उसे…', मनु भाकर के कोच जसपाल राणा ने इस निशानेबाज को बचाने की लगाई गुहार

Updated 17:17 IST, August 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.