Published 17:59 IST, June 12th 2024
'सरासर बेहूदा और छल...' FIFA World Cup क्वालीफायर मैच में भारत के साथ जालसाजी पर भड़के अभिषेक बच्चन
कतर के खिलाफ FIFA वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले में भारतीय फुटबॉल टीम के साथ हुई बेईमानी को लेकर लोगों में रोष बढ़ रहा है। अभिषेक बच्चन भी भड़के हैं।
Advertisement
FIFA World Cup Qualifier: क्रिकेट की खुमारी के बीच फुटबॉल से बहुत बड़ी खबर आई है। भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Football Team) का फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) खेलने का सपना एक बार फिर सपना बनकर रह गया है। भारत ने कतर (Qatar) के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर (FIFA World Cup Qualifier) मैच गंवा दिया है।
कतर से हार के साथ ही भारत के 2026 FIFA वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2026) में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। दरअसल कतर से मिली 2-1 से हार के बाद भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Football Team) FIFA वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर से बाहर हो गई है, लेकिन भारत की इस हार के बाद बवाल मच गया है। दरअसल भारत के साथ जालसाजी हुई है। कतर ने चीटिंग करके भारत से ये मैच जीता है। सोशल मीडिया पर कतर की इस करतूत के वीडियो भरे पड़े हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कतर के खिलाड़ियों ने भारत के साथ बेईमानी की है।
Advertisement
कतर की राजधानी दोहा के जसीम बिन अहमद स्टेडियम में मंगलवार को भारत और कतर के बीच FIFA वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया। मैच में भारतीय टीम शुरू से ही आगे चल रही थी, लेकिन खराब रेफरिंग या ये कहें कि चीटिंग के कारण कतर को पहली बढ़त मिली और टीम ने 2-1 से मैच जीत लिया। इसी के साथ भारत FIFA वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स के तीसरे राउंड में पहुंचने से चूक गया और उसका FIFA वर्ल्ड कप में खेलने का सपना एक बार फिर टूट गया।
रेफरिंग पर भड़के अभिषेक बच्चन
Advertisement
भारतीय फुटबॉल के साथ सरेआम हुई इस बेईमानी को लेकर भारतीय ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के फैंस गुस्से में हैं। हर कोई कतर के खिलाड़ियों और मैच रेफरी पर भड़ास निकाल रहा है। भारतीय कप्तान, खिलाड़ियों, कोच के साथ-साथ भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने इस पर नाराजगी जताई है। फुटबॉल महासंघ ने इसकी जांच की मांग भी की है।
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन भी मैच रेफरी पर भड़के हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया भारत के साथ हुई इस बेईमानी को लेकर गुस्सा जाहिर किया है।
Advertisement
अभिषेक बच्चन ने पोस्ट में लिखा-
सरासर बेहूदा और छली। रेफरी की ओर से चौंकाने वाला फैसला। हमने लीड ली हुई थी। हमारे लड़के कहीं बेहतर के हकदार हैं। शेरों की तरह खेले।
Advertisement
मैच का लेखा-जोखा
बता दें कि भारतीय टीम इस मैच में शुरुआत से ही कतर पर हावी दिखी। भारत ने पहले ही हाफ में गोल कर 1-0 से बढ़त बना ली थी। 37वें मिनट में लालियानजुआला चांग्ते को ब्रेंडन ने गोल बॉक्स के किनारे से पास दिया और चांग्ते ने स्लाइड कर गोल किया। इस तरह भारत को 1-0 से बढ़त मिली।
गोल पर क्यों हुआ विवाद?
कतर ने जिस गोल के साथ 1-1 से भारत की बराबरी पर उस पर काफी विवाद हो रहा है, क्योंकि ये बेईमानी के साथ किया गया। दरअसल मैच के दूसरे हाफ में 75वें मिनट पर कतर के यूसुफ अयमन ने हेड शॉट खेला। भारत के विकेटकीपर गुरप्रीत ने हेडर रोकना चाहा और बॉल गेम लाइन के बाहर चली गई, लेकिन रेफरी ने विसिल नहीं बजाई। इसके बाद कतर के अल हसन ने गेंद को अंदर लिया और अयमन ने गोल कर दिया। यही से विवाद शुरू हुआ। भारतीय खिलाड़ियों ने बॉल के गेम लाइन से बाहर जाने के बाद गोल करने पर विरोध जताया। रेफरी ने रीप्ले देखा, लेकिन कतर के हक में फैसला सुनाया और कतर का स्कोर 1-1 से बराबर हो गया। सोशल मीडिया पर तो लोग ये भी कह रहे हैं कि रेफरी साउथ कोरिया का था, इसलिए उसने भारत के खिलाफ फैसला दिया।
1-1 से बराबरी करने के बाद मैच के 85वें मिनट में अहमद अल-रावी ने कतर के लिए दूसरा गोल दागा और टीम को 2-1 से बढ़त दिलाई और फिर इसी स्कोर के साथ मैच जीत लिया। बता दें कि अगला FIFA वर्ल्ड कप 11 जून 2026 से अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा में होना है। FIFA वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं।
17:55 IST, June 12th 2024