Ye Bharat Ki Baat Hai : लाशें बेचता था Sandip Ghosh! | Kolkata Doctor Case | Sanjay Roy | CBI
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई हैवानियत के बाद ममता सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार को जमकर फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने FIR से लेकर पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को दूसरे कॉलेज में नियुक्त किए जाने तक अपनी नाराजगी जताई है। इसके साथ ही CBI और बंगाल सरकार से जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है। कोर्ट ने ये भी पूछा कि क्या प्रिंसिपल ने हत्या को आत्महत्या बताया? CJI डी.वाई.चंद्रचूड़, जस्टिस जे.बी.पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने सुनवाई करते हुए पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था को लेकर भी कई सख्त टिप्पणियां की। न्यायालय ने कहा कि कामकाजी परिस्थितियों ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य पेशेवरों के खिलाफ हिंसा का खतरा बढ़ा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कई गंभीर सवाल किए। इतना ही नहीं वारदात के बाद FIR में हुई देरी को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई। कोर्ट ने सख्ती से पूछा कि पीड़ित की पहचान को कैसे उजागर होने दिया गया?