पब्लिश्ड Jan 18, 2025 at 1:58 PM IST
ये भारत की बात है: सैफ से पहले टारगेट शाहरुख ? | Saif Ali Khan | Mumbai Police | Mahakumbh
क्या सैफ से पहले शाहरूख टारगेट थे ?, क्या शाहरूख के घर में घुसना चाहता था हमलावर ?, क्या सैफ को चाकू मारने वाला शाहरूख पर भी हमले की तैयारी में था. दावा है सैफ पर 6 वार करने वाला अटैकर पहले शाहरूख के घर भी गया था. सैफ अली खान पर हमले की मिस्ट्री और उलझ गई है. एक के बाद एक सीसीटीवी फुटेज सामने आ रहे हैं. उस चाकू के टुकड़े की तस्वीर भी सामने आ गई जो सैफ के शरीर से निकाला गया. मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है इस बीच इस खुलासे के बाद हड़ंप मच गया है क्या हमलावर ने शाहरुख के घर की रेकी की थी ? आखिर बॉलीवुड एक्टर ही हमलावर के निशाने पर क्यों हैं ?