sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jan 17, 2025 at 3:35 PM IST

ये भारत की बात है: घर में घुसकर Saif Ali Khan पर हमला | Lawrence Bishnoi

पूरा देश ये सुनकर सन्न रह गया कि बॉलीवुड स्टार पर घर में घुसकर हमला हो गया. कड़ी सुरक्षा में रहने वाले सैफ पर जानलेवा अटैक हो गया. सैफ पत्नी करीना और बच्चों के साथ रात में घर पर थे. तभी हमलावर आया और चाकुओं से उन पर ताबड़तोड़ वार करने लगा. चाकुओं के 6 बार से सैफ बुरी तरह लहूलुहान हो गए. सैफ के हाथ-पैर और गर्दन में गंभीर चोट आई और उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. सैफ अली खान का इलाज जारी है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि उन पर हमला किया किसने और हमला करने के बाद वो फरार कैसे हो गया. हमले की वजह को लेकर भी कई थ्योरी सामने आ रही है लेकिन सैफ पर हमले का पूरा सच सामने आना बाकी है.

Follow: Google News Icon
  • share