Search icon
Download the all-new Republic app:
Published Nov 8, 2024 at 1:50 PM IST

ये भारत की बात है: मोदी ने किया ट्रंप को फोन | Donald Trump | PM Modi | Rahul Gandhi

डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक जीत के बाद दुनिया भर की नजरें अमेरिका पर ठीकी हुई हैं.मोदी-ट्रंप की यारी देखकर मोदी के दुश्मन जले-भुने जा रहे हैं. जो कल तक मोदी को कोसते थे..वो अब ट्रंप की जीत पर छाती पीट रहे हैं और अपना गम छिपाने के लिए ट्रंप को चरित्रहीन तक कहने लगे हैं. मोदी के दुश्मनों को पता है कि ट्रंप का साथ मिलेगा तो भारत का विकास और मोदी की धाक दोनों बढ़ेगी. ऐसे में शाहनवाज से लेकर यूनुस खान और ट्रूडो तक का भारत विरोधी एजेंडा खतरे में पड़ सकता है. इसी बात से वो घबराए और बौखलाए हैं. मतलब मोदी और ट्रंप की केमिस्ट्री से देश के दुश्मनों के कलेजे में सांप लोटने लगा है..

Live TV