Published Nov 20, 2024 at 1:41 PM IST

ये भारत की बात है: Maharashtra में वोटिंग से पहले नोटकांड! | Vinod Tawde | Lawrence Bishnoi

महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले नोट कांड ने हंगामा खड़ा कर दिया. कल 288 सीटों पर मतदान होना है और आज बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर नोट बांटने के आरोप लग गए. अब तक बैकफुट पर चल रही महाविकास अघाड़ी बीजेपी को घेरने में लगी है. और बीजेपी नोट कांड को साजिश बता रही है..महाराष्ट्र के वसई विरार में जमकर हंगामा हुआ. यहां बहुजन विकास अघाड़ी ने बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है. हालांकि, विनोद तावड़े ने इन आरोपों से इनकार किया है. उनका कहना है कि पैसे उनके नहीं थे. बताया जा रहा है कि एक होटल में जब ये झगड़ा हुआ, उस वक्त बीजेपी नेता विनोद तावड़े और नालासोपारा के बीजेपी उम्मीदवार राजन नाइक को बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया. पूरी घटना विरार ईस्ट मनवेलपाड़ा के विवांत होटल में हुई.

Follow: Google News Icon
  • share