Published Nov 6, 2024 at 1:17 PM IST
ये भारत की बात है: लॉरेंस का 'धमकी जाल'! | Lawrence Bishnoi News | Donald Trump | US Election
जिन योगी के नाम और काम से अपराधी, माफिया थर-थर कांपते हैं यूपी के उन सीएम योगी को मिली है धमकी. वो भी 48 घंटे में दो-दो बार फातिमा के बाद रियाज ने, योगी को जान से मारने की धमकी दी है. तो उधर सलमान खान को फिर लॉरेंस के नाम से धमकी भरा संदेश आया है. धमकी देने वाले ने सलमान को अल्टीमेटम दिया है कि काले हिरण के शिकार के मामले में माफी मांगो और 5 करोड़ दो, वरना काम तमाम कर दिया जाएगा. सलमान खान और सीएम योगी समेत पप्पू यादव को भी धमकी मिलने की खबर सामने आई.. लॉरेंस जेल में है और उसके नाम पर मिल रही नई-नई धमकियों से पुलिस और सरकार के होश उड़े हैं..