पब्लिश्ड Jan 2, 2025 at 3:38 PM IST
ये भारत की बात है: संभल की बावड़ी में 'डेंजर' | Sambhal News | CM Yogi | Waqf | Asaduddin Owaisi
एक तरफ संभल को लेकर घमासान इतना बढ़ा है कि ओवैसी और बाबा बागेश्वर आमने-सामने आ गए हैं. यानी संभल में मस्जिद और मंदिर के सबूतों का संग्राम और तेज़ हो गया है. संभल में सनातन के सबूतों को लेकर सियासी बवाल मचा है. तो दूसरी ओर संभल में अचानक एक बावड़ी की खुदाई और सर्वे रुक गया है 13 दिन से जारी खुदाई में ऐतिहासिक बावड़ी के दो फ्लोर सामने आ चुके थे. बावड़ी की खुदाई के 12वां दिन तीसरे फ्लोर की खुदाई के दौरान कार्बन मोनोऑक्साइड का भारी रिसाव हुआ.. जिस वजह से वहां की खुदाई की प्रक्रिया को रोकना पड़ा. बावड़ी एरिया में टीम फिर पहुंची उन्होंने पूरे बावड़ी के इलाके का निरीक्षण किया और अब इसका सच कैसे सामने आएगा..