Search icon
Download the all-new Republic app:
Published Dec 10, 2024 at 1:43 PM IST

ये भारत की बात है: बांग्लादेश का खेल खत्म! | Bangladesh Crisis | Syria Civil War | PM Modi

बांग्लादेश में हिंसा को लेकर भारत के लोग बेहद गुस्से में हैं. इस बीच बांग्लादेश के कट्टरपंथी लगातार भारत को धमकी दे रहे हैं. 4 दिन में कोलकाता पर कब्जे के सपने देख रहे हैं. कोलकाता पर कब्जे के जवाब में टी राजा ने बांग्लादेश बॉर्डर के गेट खोलने की मांग की है. कहा हम 15 मिनट में ही बांग्लादेश का काम तमाम कर देंगे. बांग्लादेश के झंडे का पोस्टर हाथ में लेकर बोले राजा. 'इतिहास पर उंगली उठाने से पहले सोच लें..भारत से जो टकराएगा उसको ऐसे ही फाड़ दिया जाएगा..' बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच मोदी ने अपने दूत को भेजकर बड़ा कूटनीतिक कदम उठा लिया है सवाल यही है क्या यूनुस बांग्लादेश को संभाल पाएंगे या चले जाएंगे?

Live TV