पब्लिश्ड Jun 3, 2024 at 9:20 AM IST
Poochta Hai Bharat with Arnab Goswami: मोदी जीत रहे 'रण' | Exit Poll Analysis | NDA Vs INDI
अधिकांश एग्जिट पोल में 350+ सीटों की जबरदस्त संख्या का अनुमान लगाया गया है। रिपब्लिक-PMARQ और Matrize ने सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले NDA के लिए भारी जीत की भविष्यवाणी की है, जिसमें 353-369 सीटों की व्यापक जीत का संकेत दिया गया है। आप देखिए एग्जिट पोल एनालिसिस अर्नब गोस्वामी के साथ. आपको बता दें आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को समाप्त हुई और एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगे, देशभर में मोदी 3.0 की लहर एक बार फिर तेज हो गई। '400 पार' का लक्ष्य पहुंच के बाहर हो सकता है, लेकिन पीएम मोदी के निरंतर नेतृत्व ने गठबंधन को जोरदार जीत की ओर अग्रसर किया है। वहीं, कांग्रेस को मिला 72% मुस्लिम वोट शेयर: कांग्रेस ने एक प्रमुख डेमोग्राफिक सपोर्ट बेस को उजागर करते हुए 72% मुस्लिम वोट शेयर हासिल किया है।