पब्लिश्ड Sep 13, 2024 at 2:01 PM IST
Poochta Hai Bharat: CJI के घर PM Modi, विपक्ष का क्यों 'फूला दम' ? | Sanjay Raut | NDA Vs INDIA
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) की मुलाकात से विपक्ष में हलचल मच गई है। विपक्षी दलों ने इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है, और सवाल उठाए हैं कि इस मुलाकात के पीछे असली मंशा क्या है। विपक्ष का आरोप है कि इस तरह की मुलाकात से न्यायपालिका पर दबाव डाला जा सकता है, जो लोकतंत्र के स्तंभों के बीच संतुलन के लिए खतरा हो सकता है। वहीं, सरकार के समर्थक इस मुलाकात को एक सामान्य मुलाकात बता रहे हैं | इस बीच, विपक्षी गठबंधन 'INDIA' ने इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए तरह-तरह के अनुमान लगाए हैं, एक ओर NDA सरकार का समर्थन है। दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन 'INDIA' ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं।