Poochta Hai Bharat: योगी इज द 'BOSS', बौखलाए अखिलेश! | CM Yogi | Keshav Maurya | Tussle in UP BJP
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसा कोई मुख्यमंत्री नहीं है। जब देश का नेता दुनिया में शक्तिशाली, प्रभावशाली है। पूरे देश में मुख्यमंत्री की तुलना होत तो उसमें सबसे अच्छा । काम किया जा रहा है. इस बयान से अखिलेश यादव बौखला गए हैं....केशव के जुबां से बाबा की प्रशंसा समाजवादी पार्टी को पच नहीं रही है। लगता है 100 विधायक लाओ ..सरकार बनाओ के प्लान पर पानी फिर गया है। दूसरा ये कि इस बयान से साफ हो गया कि यूपी बीजेपी में चल रही खटपट का अंत हो चुका है...या ये कहें कि बीजेपी नेतृत्व के बोल्ड डिसीजन का असर दिखने लगा है। यही वजह है कि उपचुनाव से पहले केशव प्रसाद बाबा के नाम के कसीदे पढ़ रहे हैं . यूपी में योगी का डंका बजता है ये बात किसी से छिपी नहीं है। पिछले 8 सालों से योगी निरंतर यूपी को विकास पथ पर दौड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। और इसका भान बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को भी है। यही वजह है कि पीएम मोदी भी योगी की लगातार तारीफ करते रहे हैं . ऐसे में सवाल ये है कि केशव योगी को बॉस बता रहे हैं तो अखिलेश यादव को मिर्ची क्यों लग रही है? सवाल ये भी है कि क्या केशव के बयान से विपक्ष के प्लान को बड़ा धक्का लगा है? और सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या उपचुनाव से पहले केशव समझ चुके हैं बिना योगी जीत पाना मुश्किल है?