Search icon
Download the all-new Republic app:
Published Sep 21, 2024 at 12:40 PM IST

पूछता है भारत: थूक-पेशाब के बाद 'सूअर की चर्बी'! | Tirupati Laddu Row | CM Yogi | Owaisi

आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश ने 18 सितंबर को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू का एक वीडियो साझा करके विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि तिरूपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में पवित्र मिठाइयों - 'तिरुपति प्रसादम' - में "घी के बजाय पशु वसा" का इस्तेमाल किया गया था। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का प्रबंधन करता है। अमूल, कर्नाटक की नंदिनी मिल्क और एआर डेयरी फूड प्राइवेट लिमिटेड से तिरूपति मंदिर में सप्लाई होने वाले घी की शुद्धता को लेकर सवाल उठ रहे थे। नारा लोकेश और सीएम नायडू द्वारा तिरूपति के लड्डू में "अमिनल वसा" की मौजूदगी के बारे में दावे किए जाने के बाद, एक कथित लैब रिपोर्ट से पता चला कि लड्डू में "बीफ़ टैलो, मछली का तेल" और अन्य घटिया सामग्री शामिल थी। कथित लैब रिपोर्ट में नमूनों में "लार्ड" (सूअर की चर्बी से संबंधित) की उपस्थिति का भी दावा किया गया है। है..

Live TV