पूछता है भारत: महाराष्ट्र में पलटा चुनाव? | PM Modi | Rahul | Maharashtra Election 2024
आज नतीजे आएंगे..और नतीजों से 13 घंटे पहले सियासत दानों की धड़कनें तेज होने लगी...किसी को हार का डर सता रहा है तो कोई फुल कॉन्फिडेंस में है। कोई विधायकों के लिए होटल बुक कर रहा है तो कोई नतीजों से पहले सीएम पद पर दावेदारी ठोक रहा है। मतलब सत्ता के शीर्ष पर पहुंचने के लिए ताना-बाना बुना जा रहा है ऐसा सिर्फ महाराष्ट्र में नहीं हो रहा है...झारखंड और यूपी उपचुनाव में भी हो रहे हैं। वैसे समाजवादी पार्टी मीरापुर के 52 बूथों पर फिर से चुनाव कराने की मांग की है।लेकिन अब तो उपचुनाव के 9 सीटों मतदान हो चुके हैं और ऐसा लगता है कि अखिलेश का काम बिगड़ चुका है ऐसे में सवाल ये है कि आखिर यूपी उपचुनाव पर किसके दावे में दम है? सवाल ये है कि महाअघाड़ी अगर जीत रही है तो फिर होटल पॉलिटिक्स करने में क्यों जुटी हुई है और सबसे बड़ा सवाल दो राज्यों और उपचुनाव में चाहे मोदी जीतें या फिर राहुल लेकिन जनता को क्या मिलेगा?