Published Sep 26, 2024 at 2:58 PM IST
News Ka X-Ray: वक्फ से मुक्त जमीन! | तिरूपति बालाजी लड्डू | Waqf Board Land | Hindu | CM Yogi
वक्फ संशोधन विधेयक पर JPC ने सभी से राय मांगी तो करीब सवा करोड़ फीडबैक मिल गए। अब BJP को लग रहा है कि इसके पीछे विदेशी ताकतों की साजिश है। झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने विदेशी संस्थाओं और कट्टरपंथी संगठनों के संभावित प्रभाव की आशंका जताई है। उन्होंने गृह मंत्रालय के नेतृत्व में एक व्यापक जांच की भी मांग की है ताकि पता चल सके कि इतने सारे फीडबैक कहां से आए। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने वक्फ कानून में कुछ महत्वपूर्ण बदलावों के लिए पिछले सत्र में लोकसभा में संशोधन विधेयक पेश किया था। विपक्ष ने विधेयक को जेपीसी में भेजने की मांगी की और अब यह वक्फ अमेंडमेंट बिल जेपीसी के पास है।