Search icon
Download the all-new Republic app:
Published Sep 27, 2024 at 11:06 AM IST

News Ka X-Ray: आतंकियों की योगी को धमकी! | CM Yogi | Akhilesh Yadav | Afzal Ansari | PoK News

अखिलेश यादव के इसी बयान के बाद यूपी में सियासी उबाल शुरू हुआ था। सीएम योगी और अखिलेश यादव की इस लड़ाई में अब अफजाल अंसारी भी कूद पड़े हैं। माफिया मठाधीश वाली टिप्पणी के बाद माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल ने उसी बयान को और आगे बढ़ा दिया है। समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी की तिलमिलाहट के पीछे योगी सरकार का माफिया एंड कंपनी के खिलाफ एक्शन है। जिस तरह माफिया को मिट्टी में मिलाने का काम किया जा रहा है। माफिया जिन्हें पहले सरकार का संरक्षण मिला हुआ था अब वो साया उनके सिर से उठ चुका है. योगी के विरोधियों के पास अब कोई रास्ता नहीं बचा है और यही वजह है कि विरोधी छाती पीट रहे हैं..

Live TV