Published Dec 18, 2024 at 2:06 PM IST
न्यूज का X-Ray: संभल के बाद वाराणसी में मिला मंदिर | Sambhal Temple | CM Yogi | UP Politics
संभल में पहले 14 दिसंबर को 46 साल से बंद पड़े मंदिर का पता चला, अब संभल में एक और मंदिर मिला है. हयातनगर के सरायतरीन इलाके में मंदिर बंद होने की सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची. तो पुलिस ने ताले की चाबी मंगाकर मंदिर का दरवाजा खुलवाया. मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति है और दीवारों पर राधा कृष्ण की प्रतिमा उकेरी हुई है. अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत इस मंदिर का पता चला है. वहीं, काशी में भी एक मंदिर सामने आया है, जिसे खुलवाने की मांग तेज हो गई है. वाराणसी के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मदनपुरा इलाके में ये मंदिर है. ये मंदिर भी सैकड़ों साल पुराना है लेकिन बीते कई दशकों से यहां पूजा पाठ बंद है. सोमवार रात सनातन रक्षक दल के कई सदस्यों ने इसे खुलवाने की मांग की, तो इस मंदिर की तस्वीर भी सामने आ गई