पब्लिश्ड Dec 23, 2024 at 4:02 PM IST
न्यूज का X-Ray: संभल पर योगी का 'खुफिया प्लान' | Sambhal Violence | Tamilnadu I Phone | CM Yogi
संभल मस्जिद विवाद के बाद चन्दौसी में प्राचीन बावली कुएं की खुदाई की गई. इस दौरान जमीन से एक प्राचीन इमारत निकली. खुदाई के दौरान दो प्राचीन सुरंग भी मिलीं है, जिसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि अंदर तहखाना भी हो सकता है. जिला प्रशासन ने दो JCB मशीन लगाकर खुदाई की थी. इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद थी. इससे पहले ASI की टीम ने मंदिर का सर्वे किया था. शनिवार सुबह भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) की टीम ने कल्कि मंदिर का सर्वे किया. उसके बाद चन्दौसी के प्राचीन बावली की खुदाई की गई. कल्कि मंदिर के सर्वे के दौरान ASI की टीम ने मंदिर के गुंबद की तस्वीरें खींची. साथ दी दीवारों पर हुई नक्काशियों के वीडियो बनाए. इसके अलावा टीम ने मंदिर परिसर में मौजूद कृष्ण कूप का भी सर्वे किया. बावली की खुदाई के दौरान भी कई हैरान करने वाली बात सामने आई है.