पब्लिश्ड Jan 17, 2025 at 12:13 PM IST
न्यूज का X-Ray: महाकुंभ पर अखिलेश का मजाक! | महाकुंभ 2025 | Yogi Vs Akhilesh | Waqf
प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में अखिलेश यादव का तो पता नहीं कब डुबकी लगाएंगे लेकिन हां हरिद्वार में गंगा स्नान के बाद वो इतने आश्वस्त लग रहे हैं कि मिल्कीपुर में जीत इस डुबकी की वजह से ही मिलेगी। मकर संक्रांति के मौके पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हरिद्वार में गंगा स्नान किया। उनके गंगा स्नान के राजनीतिक अर्थ निकाले जाने लगे हैं। पिछले दिनों समाजवादी पार्टी अध्यक्ष महाकुंभ तैयारियों को लेकर सीएम योगी को घेरते नजर आए थे। गिरगिट इतनी जल्दी रंग नहीं बदलता जितनी जल्दी राजनीतिक लोग अपनी बातों से पलट जाते हैं। मिल्कीपुर चुनाव को लेकर भी यही हो रहा है और तैयारियों के बीच अखिलेश इसे लोकतंत्र का सबसे बड़ा चुनाव बता रहे हैं। जीत के दावे कर रहे हैं लेकिन दावे तो दूसरी तरफ से भी हो रहे हैं।