पब्लिश्ड Dec 20, 2024 at 1:55 PM IST
न्यूज का X-Ray: संसद में संग्राम, राहुल ने किया 'लहूलुहान' ? | Rahul Gandhi | BJP Vs Congress
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के धक्का मुक्की की खबरें जब तेजी से फैलने लगती हैं, तो कांग्रेस को समझ नहीं आता कि वो क्या करे। इसीलिए पल पल कांग्रेस के बयान बदलते देखे गए। पहले धक्कामुक्की से मनाही..फिर हामी भरना। इसके बाद खड़गे से धक्कामुक्की का आरोप...और फिर जब कांग्रेस लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखती है, तो उसमें कुछ और ही लिखा होता है। इस चिट्ठी में ये आरोप लगाया कि बीजेपी के तीन सांसदों ने राहुल गांधी के साथ धक्का मुक्की की है.. संसद भवन के मकर द्वार के पास सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य एक दूसरे के सामने आ गए और जमकर नारेबाजी की गई जिसके चलते बीजेपी के बुजुर्ग सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए..