Search icon
Download the all-new Republic app:
Published Oct 30, 2024 at 12:41 PM IST

न्यूज का X-Ray: 'लाखों का बैग'.. बुरी फंसी Jaya Kishori! |CM Yogi | Akhilesh Yadav |UP on High Alert

कथावाचक जया किशोरी ने ये आरोप उन लोगों पर लगाया है जो सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ एक इकोसिस्टम के तहत काम कर लगे हुए हैं। आरोप लगा रहे हैं कि जया किशोरी धर्म की आड़ में ऐसो आराम की लाइफ स्टाइल जी रही है। दरअसल जया किशोरी के इस वीडियो को लेकर विवाद इसलिए हो रहा है क्योंकि जया किशोरी के पास जो बैग है वो लग्जरी ब्रांड डिओर कंपनी का बताया जा रहा है। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। बस फिर क्या था उस बैग को लेकर एक के बाद पोस्ट वायरल होने लगी। फिर क्या था जया किशोरी ने सामने आकर इसके पीछे षड्यंत्र बता दिया। जया किशोरी अपने इस महंगे बैग को लेकर चर्चा में बना हुई हैं। 

Live TV