Search icon
Download the all-new Republic app:
Published Dec 9, 2024 at 1:59 PM IST

न्यूज का X-Ray: किसानों की ज़मीन पर 'वक्फ नज़र'! | Modi | CM Yogi | WAQF | INDI | Maharashtra

वक्फ बोर्ड अपने मनमाने रवैये से बाज नहीं आता दिख रहा है। कभी कहीं, कभी कहीं..जहां तहां..जब जहां मूड करता है, वहां अपना दावा ठोक देता है। और ये मनमाने दावे ऐसे हैं, जो थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। लगातार दावों पर दावों की पोल खुलती जा रही है। महाराष्ट्र के लातूर में किसानों की 300 एकड़ जमीन को वक्फ बोर्ड ने अपना बताया है। इसको लेकर औरंगाबाद के कोर्ट में याचिका भी डाली गई है, जिस पर 20 दिसंबर को सुनवाई होगी। वक्फ बोर्ड के इस दावे के बाद तलेगांव के किसानों में डर का माहौल है। उन्होंने सरकार से हस्तक्षेप करने को कहा है। वक्फ बोर्ड से तात्पर्य उन संपत्तियों से है, जो इस्लामी कानून के अनुसार, केवल धार्मिक या धर्मार्थ उद्देश्यों के लिए समर्पित है। इस संबंध में वक्फ बोर्ड ने लातूर के 103 किसानों को नोटिस भेजा है। किसानों ने भूमि विवाद में सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है।

Live TV