sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Nov 23, 2024 at 4:06 PM IST

न्यूज का X-Ray: अनमोल बिश्नोई की मौत का प्लान EXPOSE! | Lawrence Bishnoi | Maharashtra Election

लॉरेंस बिश्नोई...एक ऐसा नाम, जो देश में खौफ का दूसरा नाम बन चुका है। इस गैंगस्टर ने पंजाब, दिल्ली, मुम्बई, राजस्थान की सड़कों पर जब चाहा, तब जमकर खून बहाया। इसके पास 700 से ज्यादा शूटरों की फौज है। बिश्नोई शायद पहला ऐसा क्रिमिनल है, जिसने पूरे देश में दहशत का माहौल बना दिया है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि जेल की सलाखों के पीछे होने के बावजूद बिश्नोई जुर्म के इतने बड़े साम्राज्य को कैसे ऑपरेट कर रहा है? इसका जवाब है अनमोल बिश्नोई। लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई। जो अपने बड़े भाई के इशारे पर किसी को भी मारने में ज़रा सी भी हिचकता नहीं है। लॉरेंस बिश्नोई का दाहिना हाथ है अनमोल बिश्नोई। खबरें हैं कि अमेरिका की जिस जेल में अनमोल बिश्नोई बंद है, वहां उसकी जान को खतरा है। वहां उसकी मौत कभी भी हो सकती है। वहां उसे कभी भी जान से मारा जा सकता है। अनमोल बिश्नोई अमेरिका की जेल में अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है।

Follow: Google News Icon
  • share