पब्लिश्ड Jan 6, 2025 at 12:16 PM IST
महाभारत: महाकुंभ की भूमि, वक्फ की 'रणभूमि'! | वक्फ बोर्ड | सीएम योगी | प्रयागराज
13 जनवरी से सनातन का सबसे बड़े पर्व महाकुंभ की शुरुआत होने जा रहा है. करीब 50 करोड़ हिंदू महाकुंभ में जमा हो रहे हैं. हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार पानी पर हो रहा है. संगम की रेती पर आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले में करोड़ों भक्त के आने का शिलशिला जारी है. सनातानियों का इतना बड़ा मेला लग रहा है तो सुरक्षा व्यवस्था भी चौक चौबंद है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के लिए WORLD CLASS सुरक्षा की गारंटी दी है. महाकुंभ में जल हो थल हो या नभ तीनों जगहों पर महाकवच की तैयारियां की गई है. आतंकी खतरों, हमलावर ड्रोन और मानव तस्करी से निपटने के लिए चप्पे-चप्पे पर ड्रोन लगाए गए हैं. सुरक्षा में 50 हजार से अधिक जवान तैनात किए जाएंगे. वहीं साइबर स्पेस को सुरक्षित करने के लिए भी कई इंतजाम किए.