sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Aug 9, 2024 at 9:37 PM IST

Mahabharat: बांग्लादेश पर एक्शन में मोदी | Sheikh Hasina | Bangladesh | Muhammad Yunus

कभी बांग्लादेश पर राज करने वाली शेख हसीना आज कहां हैं? बांग्लादेश की प्रधानमंत्री का ताज छिनने के बाद शेख हसीना का कोई अता-पता नहीं है. ये तो दुनिया जानती है कि वो भारत में हैं. मगर कहां? मोदी ने शेख हसीना को ऐसे सेफ हाउस में रखा है. जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता. लेकिन इस बीच उनकी वापसी को लेकर चर्चाएं तेज हैं. क्योंकि शेख हसीना को ब्रिटेन ने शरण देने से इनकार कर दिया है. भारत में वो रह रही हैं. मगर राजनीतिक शरण उन्होंने मांगा नहीं है. मतलब ऐसे ही रहा तो भारत में ज्यादा वक्त तक उनका रहना मुश्किल है. शेख हसीना क्या अमेरिका या किसी और देश जा सकती हैं या फिर बांग्लादेश में ही उनकी वापसी होगी. मामला संगीन है. तो गहरा सस्पेंस बरकरार है. शेख हसीना का अगला कदम क्या होगा. ये तो रणनीति का हिस्सा है. मगर उनको तख्तापलट कर निकालने वालों पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं. अंतरिम सरकार बन चुकी है. मोहम्मद यूनुस प्रधानमंत्री बनाए गए हैं. मगर वो पहले ही दिन इस्तीफे की बात करने लगे हैं. यूनुस का ये बयान तब आया. जब मोदी ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा पर चिंता जताई है.भारत एक तरफ जहां शेख हसीना को शऱण दे रहा है तो मौजूदा सरकार पर भी नजर बनाए हुए हैं.क्योंकि यकीनन बांग्लादेश में जो भी होगा. उसका असर भारत पर भी होगा. 

Follow: Google News Icon
  • share