Mahabharat: इस्तीफा देकर दिल्ली पहुंची हसीना | Sheikh Hasina Lands in Delhi | Bangladesh Crisis
बांग्लादेश बीते कई दिनों से आरक्षण को लेकर मचे बवाल की वजह से हिंसा की आग में जल रहा है। इस बीच शेख हसीना ने अपनी बहन के साथ बांग्लादेश छोड़ दिया है. फिलहाल वह हिडन एयरबेस में अपने विमान में ही मौजूद हैं. देर रात वह लंदन रवाना हो सकती हैं. आपको बता दें, बांग्लादेश में हाताल लगातार खराब होते जा रहे हैं। इस्तीफा दे चुकीं शेख हसीना बांग्लादेश छोड़ चुकी हैं। प्रदर्शनकारियों ने ढ़ाका में प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास में डेरा जमा लिया है। प्रदर्शनकारी पीएम आवास को तहस-नहस करने में लगे हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास में लगी शेख हसीना की तस्वीर को निकाल कर फेंक दिया। बांग्लादेश बीते कई दिनों से आरक्षण को लेकर मचे बवाल की वजह से हिंसा की आग में जल रहा है। पिछले महीने शुरू हुए इन प्रदर्शनों में अबतक करीब 300 लोगों की मौत हो चुकी है। मीरपुर से छात्रों के साथ हजारों लोगों ने सोमवार (5 अगस्त) को ढाका के लिए मार्च शुरू किया और देखते-देखते ही हालात बिगड़ गए। प्रदर्शनकारियों ने राजधानी ढाका में प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा कर लिया है। जब भीड़ पीएम आवास के अंदर घुसी तो शेख हसीना वहीं मौजूद थीं। इसके बाद उन्हें आनन फानन में एयरलिफ्ट किया गया।