Mahabharat: बांग्लादेशी हिंदुओं पर हमला, एक्शन में डोभाल! | Sheikh Hasina | Bangladesh |PM Modi
जब बांग्लादेश में आग लगी है तो कुछ लोग देश में बैठ कर आग लगा रहे हैं . कल से न जाने कितने मीर जाफर खड़े हो गए हैं . जो बांग्लादेश की तस्वीर दिखा कर हमारे भारत की बात कर रहे हैं . इन्हे मीर जाफर इसलिए कह रही हूँ की कौन भारतीय होगा जो बांग्लादेश में हिंसा की तस्वीर देख कर यहाँ ऐसे तख्तापलट की कामना करेगा . लेकिन हैं ऐसे लोग ..एक ने लिखा - तानाशाही जहां होगी वहां यही हश्र होगा , भारत में लोग देख लें ..भारत के संदर्भ में एक ने लिखा .'सरकार को हटाने का यही तरीका सही है '. एक महिला बोल रही हैं ..7lkm जो PM आवास है. वहाँ के अंदर की तस्वीर दिखेंगी ऐसे . एक बात तो मानी पड़ेगी . ये लोग ऐसी हिंसा में भी अपना नैरेटिव नहीं भूलते . सरकार के खिलाफ जाने का नैरेटिव , फिर उसके लिए आप देश की बर्बादी ही क्यों ना मांग लें .शर्मनाक है ये. बांग्लादेश में जो हुआ वो एक बड़ा उदाहरण है की जब आप लोकतंत्र बचाओ की दुहाई देते हैं और विदेशी ताक़तों को आपके देश में हस्तक्षेप करने के लिए कहते हैं तो क्या होता है ? बांग्लादेश में जमाते इस्लामी और bnp ने यही किया ... क्या आपको ये एक स्टूडेंट प्रोटेस्ट लगता है? ये सीधे सीधे सरकार गिराने का प्रदर्शन था . इसी पर देखिए महाभारत