sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Aug 21, 2024 at 9:13 PM IST

Mahabharat: संदीप का 'डर्टी खेल'! | Kolkata Doctor Rape Case | Sandip Ghosh | Sanjay Roy | CBI

कोलकाता कांड में हर रोज चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इस बार जो सच सामने आ रहा है उसे सुनकर आप सबके होश उड़ जाएंगे. 9 अगस्त की रेप-मर्डर वाली रात का मुख्य आरोपी संजय रॉय के बारे में नया खुलासा हुआ है. संजय रॉय अपने एक दूसरे साथी के साथ 8 अगस्त की आधी रात के बाद सोनागाछी गया था. सोनागाछी कोलकाता का 'रेड लाइट एरिया'है.. इतना ही नहीं वारदात वाली रात आरोपी रॉय ने शराब भी पी रखी थी. और अश्लील फिल्म भी देखी. अब आप सोच रहे होंगे संजय रॉय इतना रसूखदार कैसे हो गया कि शराब पीने के बाद इतने रौब के साथ कॉलेज के आ जाए. इतनी बढ़ी घटना को अंजाम देने के बाद भी पूरा पुलिस महकमा इसे बचाने के लिए खड़ा रहा. संजय रॉय के रसूख के पीछे किसका हाथ है ये तो सीबीआई जांच में सामने आ जाएगा लेकिन. फिलहाल आप ये तस्वीरें देखिए.ये अरुप दत्ता है. कोलकाता पुलिस में ASI और संजय रॉय इसके दम पर हर जगह आता जाता था. जब अरुप दत्ता से सवाल किया गया तो कैमरे पर भागते नजर आए, वारदात के बाद पहले संजय रॉय. फिर पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष. इसके बाद कोलकाता पुलिस का ASI और अब पुलिस कमिश्नर सब सवालों के घेरे में आ गए हैं..आरोपी संजय रॉय का पालिग्राफ टेस्ट की इज्जात मिल चुकी है. इतना ही नहीं मामले का जल्द खुलासा करने के लिए स्पेशल क्राइम यूनिट में लंबा अनुभव रखने वाली सीमा पाहुजा को केस की कमान सौंपी गई है. लेकिन इन सबके बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को कटखरे में खड़ा कर दिया है. देखिए महाभारत में लाइव इन्वेस्टिगेशन होगी औऱ जिसमें कोलकाता कांड की हर परत खुलेगी, हर राज से पर्दा उठेगा. 

Follow: Google News Icon
  • share