sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Aug 22, 2024 at 9:18 PM IST

Mahabharat: CBI के 5 बड़े सबूत, भड़के जज! | Kolkata Doctor Case | Sanjay Roy | Sandip Ghosh | CBI

शासन से लेकर प्रशासन तक, जनसभाओं से लेकर जनता दरबार तक योगी आदित्यनाथ का दबदबा कायम है. योगी जो कहते हैं करके दिखातें हैं. योगी जो संकल्प लेते हैं उसे सिद्ध करने का मादा भी रखते हैं. माफिया का शर्वनाश हो या महिला सुरक्षा. बाबा फैसले लेने में और उसपर अमल करने की क्षमता रखते हैं. ये उन गुनाहगारों के गुनाहों पर बुलडोजर से आखिरी प्रहार है, जिन्होंने कानून को अपनी जागीर समझ रखा था. महिला की इज्जत को खिलौना, एक तस्वीर अयोध्या रेप केस के आरोपी मोईद खान के अवैध कॉप्लेक्स तो वहीं दूसरी तरफ कन्नौज में भी रेप के आरोपी नवाब सिंह यादव के करीबी के कोल्ड स्टोरेज को ध्वस्त कर दिया गया. यूपी में बाबा का संदेश लाउड & क्लियर है मोईद खान हो नवाब सिंह यादव . जो भी अपराध करेगा बाबा का बुलडोडर जमकर गरजेगा . इसी का नतीजा है कि दोनों के अपने या अपनों के अवैध संपत्ति पर  सीएम योगी ने आखिरी कील ठोंक दी है. एक तरफ जहां उत्तरप्रदेश में आरोपियों पर बाबा का बुलडोजर गरज रहा है. तो वहीं बंगाल में डॉक्टर बेटी के इंसाफ के लिए अभी तक प्रदर्शन हो रहे हैं. कहने की लिए तो ममता बनर्जी के नाम में ममता है लेकिन दीदी किसी तरह की ममता दिखाने के मूड में दिख नहीं रहीं हैं. अब तो देश के सर्वोच्च न्यायलय ने भी बंगाल सरकार . बंगाल प्रशासन को फटकार लगाते हुए खरी खरी सुनाई. दूसरी तरफ बंगाल में महिला डॉक्टर को इंसाफ दिलाने की बीजेपी सड़क पर उतर गई है. बीजेपी ने ममता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
 

Follow: Google News Icon
  • share