Search icon
Download the all-new Republic app:
Published Oct 7, 2024 at 11:15 AM IST

महाभारत: 7 अक्टूबर 'महायुद्ध' का डर! | Iran Israel War | Netanyahu | Lebanon | Hezbollah

ईरान के प्लान की जानकारी मिलते ही इजरायली फोर्स अलर्ट मोड में आ गई है. इजरायल ने अपनी सीमा पर सुरक्षा और बढ़ा दी है. आयरडोम को अलर्ट मोड पर रखा गया है. IDF प्रॉक्सी गुटों के किसी भी हमले को हमले को नाकाम करने के लिए तैयार बैठी है. ऐसे में अगर इस बार भी 7 अक्टूबर को इजरायल पर किसी भी तरह का हमला हुआ तो IDF उसका करारा जवाब देगी..मिडिल ईस्ट में कयामत का काउंटडाउन शुरू हो गया है. इजरायल पर 200 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दाग चुका ईरान अब प्रॉक्सी वार की रणनीति अपनाने जा रहा है. ईरान में बकायदा हिजबुल्लाह, हमास और हूती लड़ाकों का जत्था जुट चुका है. हाल ही में ईरान की ओर से इजरायल पर हमला किया गया. ईरान के हमले के बाद अन्य देशों द्वारा इजरायल पर जवाबी कार्रवाई ना करने का दबाव बनाया जा रहा है.

Live TV