Search icon
Download the all-new Republic app:
Published Sep 30, 2024 at 2:31 PM IST

महाभारत: महबूबा का 'हिजबुल्लाह' प्रेम ? | Mehbooba Mufti | Hassan Nasrallah | Netanyahu

हिजबुल्लाह ने हसन नसरल्लाह और हसन खलीली यासिन की 36 घंटे के अंदर मौत के बाद हाशेम सैफिदुद्दीन को नया चीफ बना दिया है। हाशेम सैफिदुद्दीन, नसरल्लाह का चचेरा भाई है। अभी तक हिजबुल्लाह के पॉलिटिकल ब्यूरो का हेड था। किसी देश या आतंकी सगंठन से डील यही करता है। वह हिजबुल्लाह की जिहादी काउंसिल का हेड है और ईरान के नेताओं का करीबी भी है। नसरल्लाह की तरह हाशेम भी मौलवी है जो इस्लाम के पैगम्बर मोहम्मद का वंशज होने का दावा करते हुए काली पगड़ी पहनता है। इजरायल के हमलों से हिजबुल्लाह के पेरो तले जमीन खिसक गई है, हिजबुल्लाह को पूरी तरह से तबाह कर दिया है । एक के बाद एक हिजबुल्लाह के सारे कमांडर ढेर हो गए हैं । नसरल्लाह को मौत के घाट उतरने के बाद भी इजरायल का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है । 

Live TV