Search icon
Download the all-new Republic app:
Published Apr 1, 2024 at 10:23 PM IST

Mahabharat: Arvind Kejriwal ने आतिशी को फंसाया! | Sunita Kejriwal | Atishi | AAP | ED | BJP


कल मोदी ने मेरठ से भ्रष्टाचारियों को लताड़ा. तो आज शाह ने राजस्थान से केजरीवाल का नाम लेकर जमकर सुनाया. प्रधानमंत्री हो या गृहमंत्री दोनों ने दो टूक शब्दों में कह दिया. करप्शन बर्दाश्त नहीं होगा.क्योंकि केजरीवाल को शराब घोटाले में न्यायिक हिरासत में 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल भेज दिया है. केजरीवाल पर हमले बढ़ते जा रहे हैं. तो ED नए-नए खुलासे करती जा रही है. मगर पेशी के दौरान केजरीवाल खुद को निर्दोष साबित करते ने की पुरजोर कोशिश करते रहे. इस बार जब उन्हें कोर्ट लाया गया .तो केजरीवाल ने मोदी के काम पर सवाल उठा दिए. घोटाले में फंसे केजरीवाल के टारगेट पर सिर्फ मोदी नहीं है. बल्कि अब तो उन्होंने अपनी टीम को भी फंसा दिया है. इडी के मुताबिक केजरीवाल ने पूछताछ के दौरान मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी का नाम लिया है. ये दोनों वहीं नेता हैं जो केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से उनका संदेश लेकर घूम रहे हैं. आम आदमी पार्टी शराब घोटाले के समंदर में डूब रही है. तो उसे बचाने के लिए पूरा विपक्ष कल दिल्ली के रामलीला मैदान में जमा हुआ. करप्शन केस में गिरफ्तार केजरीवाल को बचाने के लिए वो लोग एक मंच पर आए. जो खुद कई मामलों में फंसे हैं. या जमानत पर बाहर हैं. लेकिन उनके निशाने पर मोदी हैं.
 

Live TV