sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jul 5, 2024 at 9:07 PM IST

Debate With Arnab | राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर अर्नब से क्या बोले स्वामी अवधेशानंद जी गिरि

हिंदुओं को लेकर कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की विवादित टिप्पणी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को राहुल गांधी की हिंदू समुदाय पर की गई टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ये टिप्पणी पूरे हिंदू समुदाय का अपमान है। राहुल गांधी की टिप्पणी संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आई। लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विषय बहुत गंभीर है। पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर विषय है। बाद में पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान ने मुझे सिखाया है कि मुझे विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए। पीएम मोदी के अलावा राहुल गांधी को गृह मंत्री अमित शाह ने भी जवाब दिया। सदन में अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी को शायद ये मालूम नहीं है कि देश में करोड़ों लोग अपने आप को गर्व से हिंदू कहते हैं, क्या वो सभी लोग हिंसा की बात करते हैं या हिंसा करते हैं। शाह ने कहा कि हिंसा की भावना को किसी धर्म के साथ जोड़ना सदन में संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति ने, उन्हें माफी मांगनी चाहिए। इस पूरे मामले को लेकर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि ने अर्नब से खास बातचीत की. देखिए पूरा वीडियो 

Follow: Google News Icon
  • share