Arnab's Mega Exclusive All Four Shankaracharya's: सनातन के सबसे बड़े धर्मगुरु, अर्नब के साथ
बांग्लादेश में हिंदुओं की वर्तमान स्थिति किसी से छिपी नहीं है। सरकार विरोधी प्रदर्शनों की आड़ में किसी तरह से हिंदुओं को निशाना बनाया गया है, ये पूरी दुनिया ने देखा है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रिपब्लिक भारत ने चारों शंकराचार्य की राय जानी। चारों शंकराचार्य ने रिपब्लिक भारत के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी के साथ बांग्लादेशी हिंदुओं को लेकर अपनी बेबाक राय रखी। शारदापीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती ने कहा कि अगर शासन से कोई मतभेद है, तो इसमें हिंदुओं का क्या दोष है? रिपब्लिक से बात करते हुए शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती ने कहा कि भारत का विभाजन धर्म के आधार पर हुआ। पाकिस्तान से बांग्लादेश का निर्माण हुआ और वहां पिछले 50 सालों में जो कुछ भी हो रहा है वो सबने देखा है। पाकिस्तान की जो स्थिति है, बांग्लादेश की जो स्थिति है, वह पूरे भारत को पता है। दोनों देशों की स्थिति आज अच्छी नहीं है। इससे पहले हिंदुओं के साथ अफगानिस्तान में अन्याय हुआ और अब बांग्लादेश में अन्याय हो रहा है। देखिए चार पीठों के शंकराचार्यों ने बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति को लेकर क्या कहा.