Search icon
Download the all-new Republic app:
Published Apr 17, 2024 at 10:49 PM IST

Indian Political League: 'सूर्यवंशी' का 'सूर्यतिलक'! | Ram Lalla Surya Tilak | PM Modi |Ayodhya

अयोध्या में इस बार की रामनवमी पर ऐसा विहंगम दृष्य दिखा. जिसे देख कर हर देशवासी अभिभूत हो गया. सूर्य की किरणों से रामलला का तिलक किया गया. तस्वीरें देखकर हर रामभक्त आस्था से भावविभोर हो गया.अयोध्या सहित देशभर में जयश्रीराम का नारा गूंज उठा. लेकिन विपक्षी दलों को ये भव्य उत्सव रास नहीं आ रहा. एसपी के महासचिव रामगोपाल यादव ने रामनवमी को लेकर बीजपी पर तंज कसा है.वहीं, रामलला की सूर्य तिलक वाली तस्वीरों को प्रधानमंत्री मोदी ने भी पूरी आस्था से देखा, पीएम मोदी जब स्क्रीन पर इस तस्वीर को देख रहे थे तो उन्होंने अपने पैरों से जूते तक निकाल दिए थे.यही नहीं पीएम मोदी ने रामनवमी पर चल रहे भव्य उत्सव पर टिप्पणी करने वालों को भी जवाब दिया. आपको बता दें,  देश में एक तरफ रामनवमी की धूम दिखी. तो दूसरी तरफ चुनावी संग्राम चरम पर दिखा. ममता बनर्जी ने बीजेपी पर रामनवमी के दिन दंगा कराने का आरोप लगा दिया. उन्होंने एक जनसभा के दौरान लोगों से दंगे को लेकर सतर्क रहने की अपील की.

Live TV