Published Apr 22, 2024 at 10:30 PM IST

Indian Political League: मथुरा की जनता का मूड क्या है ? | Hema Malini | Lok Sabha Election

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर सियासी संग्राम छिड़ गया है... बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो में हिंदुओं की संपत्ति छीनकर मुसलमानों में बांटने की बात कही गई है... खुद प्रधानमंत्री मोदी अपनी रैलियों में कांग्रेस के मेनिफेस्टो में लिखे इस वादे पर आक्रामक दिखे... पीएम मोदी ने देश की जनता को कांग्रेस की इस सोच पर अलर्ट किया... कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर पीएम मोदी के बयान पर सियासी संग्राम छिड़ा है.. कांग्रेस नेता मोदी के बयान को झूठा बता रहे है... कांग्रेस का कहना है कि उनके मेनिफेस्टो में ऐसा कुछ भी नहीं है... कांग्रेस के नेताओं ने पीएम के इस बयान की चुनाव आयोग से शिकायत भी की है... कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर जहां एक तरफ घमासान छिड़ा है... तो वहीं दूसरी तरफ आज सीएम योगी ने पश्चिमी यूपी से काशी और अयोध्या के बाद मथुरा के कायाकल्प की हुंकार भरी... मथुरा में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है... बीजेपी ने हेमा मालिनी को तीसरी बार टिकट दिया है.. जिससे हेमा मालिनी मथुरा में हैट्रिक लगाने को लेकर काफी उत्साहित दिख रही है... वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने मुकेश धनगर को मैदान में उतारा है... जो मथुरा में ब्रजवासी Vs प्रवासी की नारा देकर हेमा की हैट्रिक रोकने की हुंकार भर रहे हैं.. 

Follow: Google News Icon
  • share