Published Dec 18, 2024 at 1:48 PM IST
प्रहार: वन नेशन वन इलेक्शन, एक्शन में मोदी
वन नेशन, वन इलेक्शन विधेयक को कल लोकसभा में पेश किया गया. संसद के शीतकालीन सत्र के मंगलवार (17 दिसंबर) को 17वां दिन पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा के पटल पर एक देश, एक चुनाव के लिए 129वां संविधान संशोधन बिल पेश किया. विपक्ष के भारी विरोध के बाद विधेयक पर वोटिंग कराई गई. विधेयक के पक्ष में जहां 269 वोट पड़े, वहीं 198 सांसदों ने बिल का विरोध किया. विपक्ष जहां इस बिल को संविधान के ढाचे के खिलाफ बता रहा है. वहीं सत्ता पक्ष का दावा है कि ये बिल देश के विकास को गति देगा. चुनाव में होने वाली फिजुल खर्ची रुकेगी. पीएम मोदी भी इसी साल 15 अगस्त को लाल किले से एक देश एक चुनाव की वकालत की थी..