Search icon
Download the all-new Republic app:
Published Oct 7, 2024 at 10:52 AM IST

प्रहार: 7 अक्टूबर, बड़े हमले का डर! | Iran Israel War | Lebanon | Netanyahu | Hezbollah | War

मिडिल ईस्ट में कयामत का काउंटडाउन शुरू हो गया है. इजरायल पर 200 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दाग चुका ईरान अब प्रॉक्सी वार की रणनीति अपनाने जा रहा है. ईरान में बकायदा हिजबुल्लाह, हमास और हूती लड़ाकों का जत्था जुट चुका है. प्रॉक्सी गुट को हथियारों की बड़ी खेप भी पहुंचा दी गई है.अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का दावा है कि इस बार भी हमले के लिए 7 अक्टूबर का ही समय चुना गया है..हमास के आतंकियों की ओर से 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल में नरसंहार किया गया था। इस हमले के बाद ही हालांकि, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐलान कर दिया था, कि भले ही पूरी दुनिया हमारे खिलाफ हो जाए, लेकिन जब तक हमास को खत्म नहीं कर देंगे रूकेंगे नहीं।

Live TV