पब्लिश्ड Dec 25, 2024 at 3:41 PM IST
प्रहार: 'लॉरेंस' ने सुनील यादव को US में घुसकर ठोका! | Lawrence Bishnoi Gang | Rohingya News
लॉरेंस बिश्नोई भले जेल में बंद है. लेकिन उसकी गैंग बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रही है. लॉरेंस के नाम से जहां भारत के फिल्म स्टार, राजनेता और व्यापारियों को धमकी मिल चुकी है. वहीं विदेश में बैठे लॉरेंस के दुश्मनों का भी हिसाब हो रहा है..अमेरिका के कैलिफोर्निया में लॉरेंस विश्नोई गैंग ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. सुनील यादव उर्फ गोली की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली है. सुनील को ड्रग्स तस्करी का बड़ा खिलाड़ी माना जाता था, जो पाकिस्तान से ड्रग्स की खेप प्राप्त कर दुनिया भर में आपूर्ति करता था. सुनील यादव करीब 2 साल पहले फर्जी पासपोर्ट के जरिये USA भाग गया था.सुनील यादव अबोहर फाजिल्का का रहने वाला था.सुनील पहले लॉरेश गैंग से जुड़ा था.