पब्लिश्ड Jan 4, 2025 at 1:53 PM IST
प्रहार: आसिफ, वसीम, नसीम, '28 हत्यारों' की टीम ! | Chandan Gupta Murder Case
26 जनवरी 2018 को गणतंत्र दिवस के मौके पर चंदन अपने भाई और साथियों के साथ तिरंगा यात्रा में शामिल हुआ था. वो आजाद भारत की सड़कों पर अपना देश प्रेम जाहिर कर रहा था. लेकिन कुछ कटरपंथियों को ये देश प्रेम खटक गया. सलीम, वसीम, नसीम और न जाने कितने ही देश विरोधी मानसिकता वाले उपद्रवियों ने चंदन का रास्ता रोकर लिया. चंदन ने कट्टरपंथियों का विरोध किया तो उसके सीने में गोली दाग दी गई.. कासगंज में 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा के दौरान भड़के दंगे में चंदन गुप्ता (Chandan Gupta) की हत्या कर दी गई थी. कोर्ट ने मामले में कुछ 28 आरोपियों को दोषी करार दिया गया है. चंदन गुप्ता मामले में एक्शन जारी है.