प्रहार: 30 टुकड़े फ्रिज के अंदर! | सीएम योगी Vs अखिलेश यादव | UP Encounter | Bengaluru Murder
खाने-पीने की चीजों में मिलावट को लेकर योगी सरकार का नया आदेश. दुकानों पर नाम के साथ मालिक और मैनेजर का नेमप्लेट जरूरी, खाने-पीने की चीजों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देश. जूस में यूरिन, रोटी पर थूक, फल मिलावट, यहां तक की आपके घर आने वाले दूध को भी जिहादी मानसिकता वाले लोग हर रोज अशुद्ध कर रहे हैं. इन जिहादियों का एक ही मकसद है कि सनातन पर चोट की जाए.. ऐसे जिहादियों के खिलाफ अब सरकार सख्त नजर आ रही है. इस गंभीर मुद्दे पर योगी सरकार ने कड़ा फैसला ले लिया है. आने वाले दिनों में नवरात्र का पावन पर्व है. त्योहार के दौरान किसी की आस्था से, जिहादी खिलवाड़ न कर सकें इसलिए सीएम योगी ने फरमान जारी कर दिया है. सरकार ने निर्देश दिए हैं कि अब हर होटल-रेस्तरां और ढाबा मालिक को अपनी पहचान बतानी होगी. दुकानदारों को अपनी दुकान के बाहर अपना और अपने प्रॉपराइटर का नाम लगाना होगा..