Published 12:58 IST, March 16th 2024

Kharmas 2024: इस दिन खत्म हो रहा खरमास, जानिए कब शुरू होंगे मांगलिक कार्य और नोट करें विवाह मुहूर्त

Vivah Muhurat After Kharmas: आइए जानते हैं कि खरमास किस तारीख को खत्म होगा और विवाह कार्यक्रम के लिए शुभ मुहूर्त किन तारीखों को है।

खरमास के बाद विवाह मुहूर्त | Image: PTI
Advertisement

Vivah Muhurat After Kharmas 2024: हिंदू धर्म में खरमास के महीने को बेहद अहम माना जाता है। साल 2024 में 14 मार्च से खरमास की शुरुआत हो चुकी है। खरमास के दौरान किसी भी तरह के शुभ-मांगलिक कार्य को करने की मनाही होती है। ऐसे में सनातन धर्म के लोगों के लिए खरमास का महीना काफी अहम होता है।

अब चूंकि खरमास माह के दौरान विवाह आदि जैसे मांगलिक कार्यों पर रोक होती है इसलिए लोग इस महीने के खत्म होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। आइए जानते हैं कि खरमास माह किस तारीख को खत्म हो रहा है।

Advertisement

इस डेट को खत्म होगा खरमास (Kharmas will end on this date)

14 मार्च को शुरू हो रहे खरमास का समापन ठीक एक महीने बाद 13 अप्रैल को होगा। 13 अप्रैल, शनिवार के दिन सूर्य देव मीन राशि से निकलेंगे और मेष राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य देव के मेष राशि में प्रवेश या कहें गोचर के साथ ही खरमास माह का समापन हो जाएगा। जिसके बाद हिंदू धर्म के लोग मांगलिक कार्यों की शुरुआत कर सकते हैं।

खरमास के बाद विवाह के लिए शुभ दिन (Vivah Muhurat)

13 अप्रैल को खत्म हो रहे खरमास के बाद 18 अप्रैल से शादी-विवाह के मांगलिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। पंचांग के अनुसार, अप्रैल माह में 18,19, 20, 21, 23, 24 और 25 को सात शुभ लग्न मुहूर्त हैं। इसके बाद दो महीन तक फिर से विवाह कार्यक्रम रुक जाएंगे, क्योंकि मई और जून महीने में एक भी लग्न नहीं है। इसके बाद सीधे 7 जुलाई से विवाह कार्यक्रम शुरू होंगे, जो 16 जुलाई को समाप्त हो जाएंगे। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: कॉफी से बने ये फेस पैक चुटकियों में चमका देंगे चेहरा, चमक जाएगी स्किन, लौट आएगी खोई रौनक
 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

09:57 IST, March 16th 2024