Published 20:03 IST, September 25th 2024

Tulsi Upay: घर में बढ़ गया है तनाव या पति-पत्नी के रिश्ते में आ गई है खटास? तुलसी के उपाय आएंगे काम

Tulsi Upay: अगर आपके घर में तनाव बढ़ गया है और अक्सर पति-पत्नी के रिश्ते में कलह मची रहती है, तो तुलसी से जुड़े कुछ उपाय आपके काम आ सकते हैं।

तुलसी के उपाय | Image: shutterstock
Advertisement

Ghar Ke Kalesh Door Karne Ke Tulsi Upay: घर एक ऐसी जगह है जहां सभी लोग दिनभर की थकान, बॉस की झिगझिग और ऑफिस की टेंशन से दूर होकर सुकुन के कुछ पल बिताते हैं, लेकिन कुछ लोगों के घर में भी यह शांति नहीं मिलती है। उनके घर के सदस्यों के बीच में हमेशा लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो तुलसी से जुड़े कुछ उपायों को करने से आपको इस परेशानी से छुटकारा मिल सकता है। तो चलिए जानते हैं गृह कलेश से छुटकारा पाने के तुलसी के कौन से उपाय करें।

दरअसल, हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र और पूजनीय माना गया है। ऐसी मान्यता है कि इस पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है और यही वजह है कि यह भगवान विष्णु को अतिप्रिय है। ऐसे में इसकी पूजा करने के साथ-साथ इससे जुड़े कुछ उपायों को करने से घर और पति-पत्नी से जुड़ी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं।

Advertisement

घर की समस्याओं को दूर करने में तुलसी के उपाय हैं कारगर

आपसी मन-मुटाव दूर करने के लिए
अगर आपके घर में आर्थिक संकट के चलते आपसी मन-मुटाव बना रहता है या बहस होती रहती है, तो तुलसी के कुछ पत्तों को अपने पर्स या अलमारी में रखें। ऐसा करने पर आप पर मंडरा रहा आर्थिक संकट दूर होगा और आपसी मन-मुटाव भी कम होगा।

धन से जुड़ी समस्या दूर के लिए
अगर आप धन कमाने के नए अवसर की तलाश कर रहे हैं, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी सफलता हाथ नहीं लग रही है जिसकी वजह से आपके घर में हमेशा बहस होती है। ऐसे में आप भगवान कृष्ण पर चढ़ी हुई पुरानी सूखी हुई पत्ती पर्स में रखें। ऐसा करने पर आपको धन कमाने के नए अवसर नजर आने लगेंगे।

Advertisement

पति-पत्नी में प्यार बढ़ाने के लिए
पति-पत्नी या पार्टनर से चल रही अनबन को दूर करना चाहते हैं, तो इसके लिए रोजाना सुबह और शाम के समय में तुलसी जी के पास घी का दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करने पर पति-पत्नी के बीच झगड़े खत्म होते हैं और दोनों के बीच प्यार बढ़ता है।

घर के कलेश दूर करने के लिए
अगर आपके घर में अक्सर ही झगड़े होते रहते हैं, तो रोजाना सुबह स्नान करने के बाद तुलसी की 7 पत्तियां जल से भरे हुए पीतल के लोटे में डालें। फिर इस तुलसी के पानी से शाम के समय में पूरे घर में छिड़काव करें। इससे घर से सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… पत्नी को क्यों नहीं लेना चाहिए पति का नाम, क्या होता है नुकसान? जानिए धार्मिक मान्यताएं

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

20:03 IST, September 25th 2024