Published 09:35 IST, July 19th 2024
Shukrawar Upay: मां लक्ष्मी की पूजा के समय जरूर करें सिंदूर के ये उपाय, कभी नहीं होगी धन की कमी!
Sindoor ke upay: अगर आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो आपको शुक्रवार के दिन पूजा के समय सिंदूर के ये उपाय जरूर करने चाहिए।
Advertisement
Shukrawar Ke Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित किया गया है। जिसके अनुसार शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा किए जाने का विधान है। शास्त्रों में मां लक्ष्मी को धन की देवी भी कहा जाता है। कहते हैं कि जिस घर में मां लक्ष्मी का वास होता है उस घर में धन-धान्य बना रहता है।
यही वजह है कि भक्त सुख, सौभाग्य और धन-ऐश्वर्य में वृद्धि की प्राप्ति के लिए शुक्रवार के दिन मां वैभव लक्ष्मी का व्रत रख उनकी पूजा अर्चना करते हैं। ऐसे में अगर आप भी मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो आपको शुक्रवार के दिन देवी की पूजा करते समय सिंदूर से जुड़े कुछ खास उपाय भी करने चाहिए। इन उपायों को करने से देवी जल्दी प्रसन्न होकर आपकी झोली खुशियों से भर देंगी। तो चलिए जानते हैं कि सिंदूर के ये उपाय कौन से हैं।
Advertisement
लक्ष्मी पूजा के लिए सिंदूर के उपाय (Sindoor ke upay)
- अगर आप आर्थिक तंगी से निजात पाना चाहते हैं, तो शुक्रवार के दिन पूजा के समय एक चुटकी सिंदूर मां को अर्पित करें। इस समय
- कहते हैं तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है। इसलिए मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ-साथ शुक्रवार के दिन तुलसी की पूजा करते समय उन्हें सिंदूर जरूर अर्पित करें। इससे आपके घर में सुख-समृद्धि आएगी और आपका जीवन खुशहाल बना रहेगा।
- शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते समय उन्हें लाल फूलों पर सिंदूर लगाकर फूल अर्पित करें। इससे मां जल्दी प्रसन्न होकर आपकी सभी मनोकमनाएं पूरी करेंगी।
- मां लक्ष्मी की पूजा करते समय उन्हें सिंदूर जरूर अर्पित करें। आप देवी के माथे व पैरों पर सिंदूर अर्पित कर सकते हैं। इससे आपको सभी तरह के आर्थिक संकटों से छुटकारा मिलेगा और आपकी झोली हमेशा खुशियों से भरी रहेगी।
- शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा के समय उन्हें एकाक्षी नारियल पर सिंदूर का टीका लगाकर अर्पित करें। इससे आपकी हर दुख-परेशानी का नाश होगा और आपका जीवन हमेशा खुशियों से भरा रहेगा।
- मां लक्ष्मी को अर्पित किए गए सिंदूर को एक लाल रंग के साफ कपड़े में बांधकर इसे तिजोरी में रख लें। ऐसा करने से धन लाभ होगा और तंगी दूर होगी।
सिंदूर अर्पित करते समय करें इस मंत्र का जाप
'ॐ ह्री श्रीं क्रीं श्रीं क्रीं क्लीं श्रीं महालक्ष्मी मम गृहे धनं पूरय पूरय चिंतायै दूरय दूरय स्वाहा।'
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
09:35 IST, July 19th 2024