Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:46 IST, September 22nd 2024

श्राद्ध 2024: पितृ दोष से चाहिए छुटकारा? तो Pitru Paksha में इन पेड़ों की जरूर करें पूजा

पितरों की आत्मा की शांति के लिए पितृ पक्ष में तर्पण किया जाता है, लेकिन अगर इन दिनों में कुछ खास पेड़ों की पूजा करते हैं, तो पितृ दोष से भी मुक्ति मिलती है।

पितृ दोष से मुक्ति के लिए किन पेड़ों की पूजा करें? | Image: Freepik

Pitru dosh mukati ke liye kya kare: हर साल भादो माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से शुरू होकर अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तक चलने वाले पितृ पक्ष की शुरुआत 17 सितंबर 2024 मंगलवार से हो चुकी है, जो 2 अक्टूबर 2024 बुधवार को खत्म होगा। इस अवधि में लोग पितरों की आत्मा की शांति के लिए उन्हें जल देते हैं। वहीं अगर कोई व्यक्ति पितृ दोष से परेशान हो तो वह इन दिनों में कुछ उपायों को भी कर सकता है, जिससे पितृ दोष आसानी से दूर हो जाता है। इन उपायों में कुछ पेड़ों की पूजा करना भी शामिल है। तो चलिए जानते हैं कि पितृ पक्ष में किन पेड़ों की पूजा करने से पितृ दोष से छुटकारा मिल सकता है।

मान्यता है कि अगर किसी व्‍यक्ति की मृत्‍यु के बाद उसका विधि विधान से अंतिम संस्‍कार न किया गया हो, या फिर किसी की अकाल मृत्‍यु हो जाए तो उस व्‍यक्ति से जुड़े परिवार के लोगों को कई पीढ़ियों तक पितृ दोष का दंश झेलना पड़ता है। अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में पितृ दोष लगता है तो उसके सारे काम बिगड़ने लगते हैं। साथ ही वह कई सारी परेशानियों से घिर जाता है। ऐसे में अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है, तो इससे मुक्ति पाने के लिए आपको बस कुछ पेड़ों की पूजा करनी होगी। आइए उनके बारे में जानते हैं।  

कैसे लगता है पितृ दोष?

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब किसी व्यक्ति की कुंडली के लग्न भाव और पांचवें भाव में सूर्य मंगल और शनि विराजमान होते हैं, तो पितृदोष का निर्माण होता है। इसके अलावा कुंडली के अष्टम भाव में गुरु और राहु एक साथ आकर बैठते हैं, तो भी पितृदोष का निर्माण होता है। इसके अलावा ऐसा माना जाता है कि कई बार कुछ अधूरे अनुष्ठान की वजह से पितर या पूर्वज नाराज हो जाते हैं तब भी पितृ दोष लगता है।  

पितृ दोष से छुटकारा पाने के लिए किन पेड़ों की करें पूजा?

पीपल का पेड़
ऐसी मान्यता है कि पितृ पक्ष के दौरान पीपल के पेड़ की पूजा करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है। इसके लिए दोपहर में जल में दूध मिलाकर पीपल के पेड़ को अर्पित करना चाहिए।

बरगद का पेड़
कहा जाता है कि बरगद के पेड़ की पूजा करने से भी पितरों को शांति मिलती हैं। ऐसे में अगर आप पितृ पक्ष के दिनों में बरगद के पेड़ की पूजा करते हैं और जल में काले तिल मिलाकर चढ़ाते हैं तो आपको पितृ दोष से मुक्ति मिल सकती है।

बेल का पौधा
पितृ दोष से छुटकारा पाने के लिए बेल पत्र का पौधा भी आपके बेहद काम आ सकता है। दरअसल, ये भगवान शिव को बहुत प्रिय है और इसके पत्तों में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे में अगर पितृ पक्ष के दौरान इसकी पूजा करते हैं तो पितर प्रसन्न होते हैं। इसके लिए सुबह जल में गंगाजल की कुछ बूंदे मिलाकर बेल के पौधे पर चढ़ाएं।

अशोक का पेड़
मान्यता के मुताबिक अशोक के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है। ऐसे में अगर आप पितृ पक्ष के दौरान अशोक के पेड़ की पूजा करते हैं, तो आपको पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-शांति आने लगती है।

तुलसी का पौधा
हिंदू धर्म में पूजनीय मानी जाने वाली तुलसी की पूजा पितृ पक्ष में भी करना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। क्योंकि इसमें भगवान विष्णु का वास होता है। ऐसे में पितृ पक्ष में इसे घर में लगाने और पूजा करने से पितर खुश होते हैं और आशीर्वाद देते हैं। 

यह भी पढ़ें… पितृ पक्ष में क्यों कराया जाता है कौवों को भोजन? इस पौराणिक कथा से जुड़ी है वजह, जानें...

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

अपडेटेड 22:46 IST, September 22nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: