Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 07:43 IST, September 18th 2024

श्राद्ध 2024: घर की चौखट पर ये दें दस्तक तो... समझ जाएं खुद चलकर आए हैं पितर

Shradh Pitru Paksha 2024: 18 सितंबर यानी आज से पितृ पक्ष लगने वाला है। ऐसे में जानते हैं किन रूपों में आपके घर आते हैं पितर...

Shradh Pitru Paksha 2024 | Image: freepik

Hindu Ancestors ritual: पितृ पक्ष आज यानी 18 सितंबर से लग गया है। ऐसे में आपको बता दें कि इसका समापन 2 अक्टूबर (Kab se hain shradh 2024) को होगा। इन दिनों पितरों को खुश करने के लिए और उनकी मुक्ति के लिए कई ऐसे उपाय किए जाते हैं जो फल देते हैं। वहीं मान्यता है कि पितृ (Pitru Paksh 2024) धरती पर कुछ रूप धारण करके आते हैं।  ऐसे में यह पता होना जरूरी है कि किन रूपों में पितर आपके घर आ सकते हैं। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आपके घर में पितर किस रूप (Kis Roop mei aate hain pitra) में आ सकते हैं। पढ़ते हैं आगे… 

किस रूप में आते हैं पितर?

  • यदि पितृ पक्ष में आपके घर पर गाय आए तो ऐसे में उसे भगाए नहीं बल्कि उसकी सेवा करें। कहते हैं कि इन दिनों घर में गाय का आना यानी पितरों का आना माना जाता है। ऐसे में उनकी सेवा यानी पितरों की सेवा कही जाती है। वहीं एक मान्यता यह भी है कि यदि इन दिनों गाय की सेवा करें तो 7 पीढ़ियां तर जाती है। 
  • यदि पितृ पक्ष में बालकनी में कौवा आकर बैठ जाए तो इन दिनों इसका आना भी बेहद ही शुभ माना जाता है। ऐसे में कौवे को बगाने की बजाय जरूर कुछ खिलाएं। इससे पितरों को संतुष्टि मिलती है। 
  • वैसे तो घरों में चीटियों का आना बेहद ही आम बात है। लेकिन यदि इन दिनों चीटियां आती हैं जो मान्यता है कि पितर काली चींटी के रूप में आए हैं। ऐसे में इन्हें भी कुछ ना कुछ जरूर खिलाएं। 
  • वहीं गरीब और ब्राह्मण ये दोनों भी इन दिनों आपके घर में आए तो मान्यता है कि पितरों के रूप में आए हैं। ऐसे में इनका भी अपमान ना करें और इन्हें भी कुछ ना कुछ जरूर खिलाएं।

ये भी पढ़ें - पितृपक्ष की 16 तिथियों में कब और किसका किया जाता है श्राद्ध?

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

अपडेटेड 07:48 IST, September 18th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: